अंधभक्तों के लिए देशभक्ति की गाइड लाइन :
-देखें किस पार्टी की सरकार है (अपनी पार्टी की है तो एक कविता भी पेल दो, अगर दूसरी पार्टी की सरकार है तो सेना पर गर्व करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये तो उनका काम है ।)।
- अगले चुनाव कहाँ है (अगर चुनाव नजदीक हों तो जोर शोर से प्रचार करें , अगर ऐसे राज्य में हैं जहाँ अपनी पार्टी की सरकार नहीं है तो फिर सारे काम छोड़ कर देशभक्त हो जाना है ।)
- सेना नें किस देश को मज़ा चखाया है । (अगर ऑपरेशन पकिस्तान में हुआ है तो ये बहुत अच्छा मौका है अपनी पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने का , तुरंत सीरिया और अफगानिस्तान के फोटो शेयर करें , अपने देश के मुसलमानों पर सवालिया ऊँगली उठाएं । अगर चीन से मुठभेड़ हुई है तो ज्यादा बोलने की ज़रूरत नहीं है , बस अपने मेड इन चाइना फोन से चाइनिज प्रोडक्ट के इस्तेमाल को बैन करने की अपील करो ।
- सबसे पहले ये बात फैलाइये की अपनी पार्टी के नेता की वजह से ही सेना इस काबिल हो पाई है और सेना का श्रेय अपने लीडर को दें , कोई ये बताए की ऐसे ऑपरेशन पहले भी हुए हैं तो उस व्यक्ति को देशद्रोही साबित करने में अपनी जी जान लगा दें ।
- कोई अंतर्राष्ट्रीय नीयम कायदे बताए तो उसे सिरे से खारिज करें और अपनी पार्टी के न्यूज़ चैनल पर चलाए जा रहे फ़र्ज़ी कार्यक्रमों की लिंक शेयर कर के ये साबित करें की सेना पर सवाल उठाए जा रहे हैं ।
-अगर सरकार अपनी पार्टी की सरकार OROP की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के कपडे भी फड़वा दे तो कुछ ना बोलें और अपना ध्यान मंदिर , गाय और बीफ की तरफ लगाएं ।
- अपनी पार्टी को एक्सपोज़ करने वाले विरोधियों की माँ बेहन पर अश्लील मैसेज बना कर उसको व्हात्सप्प पर फैलाएं , हो सके तो भाद्दी गलियां भी भेजें ।
-सच बोलने वाले कुछ पत्रकारों जिनको पार्टी खरीद ना पाई हों उनके खिलाफ लंबे मेसेज में कहानियां बना कर भेजें और उनको पाकिस्तानी समर्थक बताएं ।
- थोड़ी सी भी समझदारी वाली बात करने वाले को बुद्धिजीवी बता कर उसकी हर फेसबुक पोस्ट पर अपने घटिया और कुतर्की दिमाग का उपयोग कर खुले में शौच करें ।
- जब भी सेना पाकिस्तान पर कोई कार्यवाही करे तो इसे मौका समझ कर अपने देश के विशेष धर्म से आने वाले कलाकारों की फिल्में ना देखने की अपील करें , हो सके तो खुद से उनके बयान फोटोशॉप करके व्हात्सप्प और फेसबुक पर फैलाएं ।
-देश नफरत भरे माहौल को बनाए रखें , हमेशा राष्ट्र की बात करें । अगर कोई असली देशभक्त मिले तो पलटी मार कर हिन्दू राष्ट्र पर स्विच कर दें ।
-याद रखें जब तक हिन्दू राष्ट्र , गाय , बीफ , साम्प्रदायिकता की बात करेंगे तब तक अपनी पार्टी से कोई बेरोजगारी , अशिक्षा , भ्रष्टाचार, मरते किसान , दलित, महंगाई और भुखमरी पर सवाल नहीं पूछ पाएगा । हमेशा ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहें ।
-त्यौहारों पर कुरीतियों के खिलाफ खूब पोस्ट आते हैं , उसे अपने घर्म के खिलाफ साजिश बता कर डिफेंड करें और कुतर्क दे कर दूसरे धर्म की कुरीति से तुलना करके बात रफा दफा करने की कोशिश करें ।
-अपने बच्चों को उनके खुद के अनुभवों से ना सीखने दें , उनमें सांप्रदायिक और जातिवाद का जहर बचपन से भरते चलें ताकि आपके स्वर्ग सिधारने के बाद भक्त परंपरा बनी रहे ।
-आखिर में सबसे ज़रूरी बात , कभी भी तर्क से काम ना लें , महंगाई बढे तो चुप रहें , हालात कभी नहीं सुधर सकते ये बात गांठ बाँध लें । अपने दिमाग से ज्यादा काम ना लें क्योंकि जब नया हिन्दू राष्ट्र बनेगा तो आपको ही प्रधानमंत्री बनाया जाएगा ।
धन्यवाद!!
-देखें किस पार्टी की सरकार है (अपनी पार्टी की है तो एक कविता भी पेल दो, अगर दूसरी पार्टी की सरकार है तो सेना पर गर्व करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये तो उनका काम है ।)।
- अगले चुनाव कहाँ है (अगर चुनाव नजदीक हों तो जोर शोर से प्रचार करें , अगर ऐसे राज्य में हैं जहाँ अपनी पार्टी की सरकार नहीं है तो फिर सारे काम छोड़ कर देशभक्त हो जाना है ।)
- सेना नें किस देश को मज़ा चखाया है । (अगर ऑपरेशन पकिस्तान में हुआ है तो ये बहुत अच्छा मौका है अपनी पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने का , तुरंत सीरिया और अफगानिस्तान के फोटो शेयर करें , अपने देश के मुसलमानों पर सवालिया ऊँगली उठाएं । अगर चीन से मुठभेड़ हुई है तो ज्यादा बोलने की ज़रूरत नहीं है , बस अपने मेड इन चाइना फोन से चाइनिज प्रोडक्ट के इस्तेमाल को बैन करने की अपील करो ।
- सबसे पहले ये बात फैलाइये की अपनी पार्टी के नेता की वजह से ही सेना इस काबिल हो पाई है और सेना का श्रेय अपने लीडर को दें , कोई ये बताए की ऐसे ऑपरेशन पहले भी हुए हैं तो उस व्यक्ति को देशद्रोही साबित करने में अपनी जी जान लगा दें ।
- कोई अंतर्राष्ट्रीय नीयम कायदे बताए तो उसे सिरे से खारिज करें और अपनी पार्टी के न्यूज़ चैनल पर चलाए जा रहे फ़र्ज़ी कार्यक्रमों की लिंक शेयर कर के ये साबित करें की सेना पर सवाल उठाए जा रहे हैं ।
-अगर सरकार अपनी पार्टी की सरकार OROP की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के कपडे भी फड़वा दे तो कुछ ना बोलें और अपना ध्यान मंदिर , गाय और बीफ की तरफ लगाएं ।
- अपनी पार्टी को एक्सपोज़ करने वाले विरोधियों की माँ बेहन पर अश्लील मैसेज बना कर उसको व्हात्सप्प पर फैलाएं , हो सके तो भाद्दी गलियां भी भेजें ।
-सच बोलने वाले कुछ पत्रकारों जिनको पार्टी खरीद ना पाई हों उनके खिलाफ लंबे मेसेज में कहानियां बना कर भेजें और उनको पाकिस्तानी समर्थक बताएं ।
- थोड़ी सी भी समझदारी वाली बात करने वाले को बुद्धिजीवी बता कर उसकी हर फेसबुक पोस्ट पर अपने घटिया और कुतर्की दिमाग का उपयोग कर खुले में शौच करें ।
- जब भी सेना पाकिस्तान पर कोई कार्यवाही करे तो इसे मौका समझ कर अपने देश के विशेष धर्म से आने वाले कलाकारों की फिल्में ना देखने की अपील करें , हो सके तो खुद से उनके बयान फोटोशॉप करके व्हात्सप्प और फेसबुक पर फैलाएं ।
-देश नफरत भरे माहौल को बनाए रखें , हमेशा राष्ट्र की बात करें । अगर कोई असली देशभक्त मिले तो पलटी मार कर हिन्दू राष्ट्र पर स्विच कर दें ।
-याद रखें जब तक हिन्दू राष्ट्र , गाय , बीफ , साम्प्रदायिकता की बात करेंगे तब तक अपनी पार्टी से कोई बेरोजगारी , अशिक्षा , भ्रष्टाचार, मरते किसान , दलित, महंगाई और भुखमरी पर सवाल नहीं पूछ पाएगा । हमेशा ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहें ।
-त्यौहारों पर कुरीतियों के खिलाफ खूब पोस्ट आते हैं , उसे अपने घर्म के खिलाफ साजिश बता कर डिफेंड करें और कुतर्क दे कर दूसरे धर्म की कुरीति से तुलना करके बात रफा दफा करने की कोशिश करें ।
-अपने बच्चों को उनके खुद के अनुभवों से ना सीखने दें , उनमें सांप्रदायिक और जातिवाद का जहर बचपन से भरते चलें ताकि आपके स्वर्ग सिधारने के बाद भक्त परंपरा बनी रहे ।
-आखिर में सबसे ज़रूरी बात , कभी भी तर्क से काम ना लें , महंगाई बढे तो चुप रहें , हालात कभी नहीं सुधर सकते ये बात गांठ बाँध लें । अपने दिमाग से ज्यादा काम ना लें क्योंकि जब नया हिन्दू राष्ट्र बनेगा तो आपको ही प्रधानमंत्री बनाया जाएगा ।
धन्यवाद!!